
टाटा फुटबाल अकादेमी से १८ शेर निकल कर भारतीय फुटबाल जगत में धूम मचाने को बेकरार हैं.टाटा स्टील के प्रभंध निदेशक हेमंत नेरुरकर ने २८ मार्च को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर विदा किया.मौके पर कई जाने माने पूर्व ओलिम्पियन,अर्जुन अवार्डी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे. अब तक आठ दीक्षांत समारोह में १४६ कैडेट्स पास आउट कर चुके हैं.रोबिन सिंह सबसे ज्यादा ५० लाख रूपये में ईस्ट बंगाल से जुड़े.झारखण्ड के लाल सुबोध कुमार ३५ लाख रुपये में ईस्ट बंगाल से अनुबंधित हुए.भारतीय फ़ुटबाल महासंघ के महासचिव अल्बेरतो कोलासो ने पास आउट कैडेटों को क्लब चुनने में सतर्कता बरतने का आह्वान किया.कोई एक गलत फैसला करियर बर्बाद कर सकता है. हेमंत नेरुरकर ने नयी दुनिया का मुकाबला को चुनौती करार दिया.
2 comments:
Anek shubhkamnayen!
Badhayi ho!
Post a Comment