
के वी पी राव ने झारखण्ड का नाम रौशन किया है,जी हाँ एनसीऐ लेवल- ३ कोच के वी पी राव का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में हुआ है.वे वेस्ट इंडीज में ५ मई से होने वाले आई सीसी वर्ल्ड टी-२० चैम्पियनशिप में टीम इंडिया की महिला
क्रिकेटरों को चैम्पियन बनने के लिए उत्प्रेरित करेंगे.यह पहला मौका है जब किसी झारखंडी कोच को इंडिया टीम कि सेवा का मौका मिला है.इस से पहले महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया पुरुष टीम का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं.के वी पी राव २१ अप्रैल को मुंबई जायेंगे,जहाँ कैम्प २२ से शुरू होगा.इंडिया टीम ३० को वेस्ट इंडीज रवाना होगी.बेस्ट ऑफ लक के वी पी राव. इन्हों ने वर्ष २००० में एनसीए लेवल कोच परीक्षा में पूर्वी भारत से तनहा पास हुए थे,वर्ष २००७ में लेवल-३ कोच बन्ने का गौरव हासिल किया.वर्ष २००८ में इंडिया अंडर-१९ और वर्ष २००९ में इंडिया अंडर-१६ कोचिंग कैम्प में बौलिंग कोच रहे के वी पी राव ने १०० प्रतिशत रिजल्ट देने का संकल्प दोहराया है.झारखण्ड स्टेट क्रिकेट संघ का आभार प्रकट करते हुए राव ने कहा कि वे पीछे मुड़ कर देखना नहीं चाहते हैं.
No comments:
Post a Comment