Friday, April 9, 2010

असम के स्कूली बच्चों ने बहाया पसीना

असम वैल्ली स्कूल के बच्चों ने जमशेदपुर एक्सपोजर टूर के बहाने खूब पसीना बहा कर खेल की बारीकियों से रूबरू हुए.टाटा स्टील के एक्सपर्ट कोचों ने बास्केटबाल, बैडमिन्टन , एथलेटिक, टेनिस की बेसिक और तकनीकी ज्ञान देकर उनमें खेल और शिक्षा के संतुलन के महत्त्व को उजागर किया.बच्चों की खेलकूद से जुड़ी शंकाओं को भी दूर किया और खेलों में कैरियर की छिपी संभावनाओं से भी अवगत कराया.बच्चों के चेहरे की चमक और ख़ुशी देखते बनी.

No comments: