Sunday, March 7, 2010

एग्रिको सिविक क्रिकेट अकादेमी का होली मिलन



एग्रिको सिविक क्रिकेट अकादेमी ने ७ मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया.खेलकूद के साथ साथ सामाजिक दायित्व के प्रति अकादेमी कटिबद्ध है.कोच के वी पी राव के सकारात्मक सोच का यह नतीजा है कि समाज के हर वर्ग के लोग उनके साथ जुड़ जाते हैं.इनमें सुनील सिंह,वाई आनंद राव,डॉ डीएस वर्मा,शशिकांत, जुगल किशोर,समर बोस, गोपाल राव,दिनेश वर्मा,शैलेश सिंह, डी चक्रवर्ती और कमल सिंह प्रमुख हैं.

No comments: