
भारत की विश्व कप में हार ने मेजबानी का मज़ा ही किरकिरा कर दिया है. अब उसे पांचवें स्थान के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. स्पेन के हाथों मिली २-५ गोलों की हार ने सारा खेल बिगाड़ दिया. पाकिस्तान को शिकस्त देकर शानदार आगाज़ करने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने लएपाने में नाकाम रहे और नतीजा रहा की सेमी फयनल तक नहीं पहुँच सकी। इस अरमान के कुचलने से सारे भारतीय हॉकी प्रेमियों में निराशा की लहर दौड़ .मौके गंवाने में हमारा जवाब नहीं रहा और हम खिताबी दौड़ से काफी दूर चले गये.
No comments:
Post a Comment