Thursday, March 11, 2010
जोनल क्रिकेट लीग 19 से
झारखण्ड स्टेट क्रिकेट संघ 19 मार्च 2010 से जोनल क्रिकेट लीग का आयोजन करने का फैसला लिया है.यह मैच जमशेदपुर,बोकारो और धनबाद में होंगे। जिला संघों की टीमों को चार अलग अलग जोन में बांटा गया है। फायनल 6 से 9 अप्रैल से जमशेदपुर में खेला जाएगा। 19 से 22 मार्च तक साउथ जोन- वेस्ट जोन मैच जमशेदपुर में और नोर्थ जोन- ईस्ट जोन मैच धनबाद में खेला जायेगा। 25 से 28 मार्च तक नोर्थ जोनवेस्ट जोन मैच बोकारो में और साउथ जोन- ईस्ट जोन मैच जमशेदपुर में तथा 31 मार्च से 3 अप्रैल तक नोर्थ जोन-साउथ जोन मैच बोकारो में और वेस्ट जोन-ईस्ट जोन धनबाद में होंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment