Monday, March 29, 2010

टीएफए से निकले १८ शेर



टाटा फुटबाल अकादेमी से १८ शेर निकल कर भारतीय फुटबाल जगत में धूम मचाने को बेकरार हैं.टाटा स्टील के प्रभंध निदेशक हेमंत नेरुरकर ने २८ मार्च को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर विदा किया.मौके पर कई जाने माने पूर्व ओलिम्पियन,अर्जुन अवार्डी और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे. अब तक आठ दीक्षांत समारोह में १४६ कैडेट्स पास आउट कर चुके हैं.रोबिन सिंह सबसे ज्यादा ५० लाख रूपये में ईस्ट बंगाल से जुड़े.झारखण्ड के लाल सुबोध कुमार ३५ लाख रुपये में ईस्ट बंगाल से अनुबंधित हुए.भारतीय फ़ुटबाल महासंघ के महासचिव अल्बेरतो कोलासो ने पास आउट कैडेटों को क्लब चुनने में सतर्कता बरतने का आह्वान किया.कोई एक गलत फैसला करियर बर्बाद कर सकता है. हेमंत नेरुरकर ने नयी दुनिया का मुकाबला को चुनौती करार दिया.

Wednesday, March 24, 2010

जमशेदपुर का बांका का आईपीएल में धमाल

जमशेदपुर का बांका सौरव तिवारी का आईपीएल-3 में धमाल ने सब को चौंका दिया है। सचिन तेंदुलकर से लेकर मामूली क्रिकेट प्रेमी उसका दीवाना हो गया है , शुरूआती दो मैचों में उसके बल्ले की चमक ने झारखंड का मान बढ़ा दिया.सचिन ने यहाँ तक कह दिया है कि सौरभ तुम इण्डिया खेलने के लिया तैयार हो गए हो.सचिन ने उसे अपना बल्ला तक देकर असाधारण प्रदर्शन के लिए उत्प्रेरित किया है.सौरभ भी अपने कप्तान को निराश करना नहीं चाहता है.बीच में दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन से सबक लेकर सौरभ ने फिर से संभल कर खेलना शुरू कर दिया.पूरे लय में नज़र आ रहे सौरभ के आत्मविश्वाश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह छक्का मारने में बिलकुल भी घबराता नहीं है.पूरी तन्मयता से साफ़ छक्का उड़ाता है.उस के हेयर स्टाइल ने झारखण्ड के लाल धोनी की याद ताज़ा कर दी है.वह स्टाइल जिस का दीवाना पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमन्त्री परवेज़ मुशर्रफ भी हो गए थे.अब दिन सौरभ के बदले हैं, सचिन और माता पिता के आशीर्वाद ने उसे जोशीला बना दिया है.यही वजह है कि सौरभ हर मैच में नयी पारी खेल अपने आत्मविश्वास को बुलंद कर रहा है.उसका सकारात्मक पहलु यह है कि सौरभ कभी सुरक्षात्मक खेलने पर यकीन नहीं करता, बल्कि धूम, धाम, धडाम और धमाल मचा ने में उसे मजा आता है.

Thursday, March 11, 2010

जोनल क्रिकेट लीग 19 से

झारखण्ड स्टेट क्रिकेट संघ 19 मार्च 2010 से जोनल क्रिकेट लीग का आयोजन करने का फैसला लिया है.यह मैच जमशेदपुर,बोकारो और धनबाद में होंगे। जिला संघों की टीमों को चार अलग अलग जोन में बांटा गया है। फायनल 6 से 9 अप्रैल से जमशेदपुर में खेला जाएगा। 19 से 22 मार्च तक साउथ जोन- वेस्ट जोन मैच जमशेदपुर में और नोर्थ जोन- ईस्ट जोन मैच धनबाद में खेला जायेगा। 25 से 28 मार्च तक नोर्थ जोनवेस्ट जोन मैच बोकारो में और साउथ जोन- ईस्ट जोन मैच जमशेदपुर में तथा 31 मार्च से 3 अप्रैल तक नोर्थ जोन-साउथ जोन मैच बोकारो में और वेस्ट जोन-ईस्ट जोन धनबाद में होंगे।

Sunday, March 7, 2010

एग्रिको सिविक क्रिकेट अकादेमी का होली मिलन



एग्रिको सिविक क्रिकेट अकादेमी ने ७ मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया.खेलकूद के साथ साथ सामाजिक दायित्व के प्रति अकादेमी कटिबद्ध है.कोच के वी पी राव के सकारात्मक सोच का यह नतीजा है कि समाज के हर वर्ग के लोग उनके साथ जुड़ जाते हैं.इनमें सुनील सिंह,वाई आनंद राव,डॉ डीएस वर्मा,शशिकांत, जुगल किशोर,समर बोस, गोपाल राव,दिनेश वर्मा,शैलेश सिंह, डी चक्रवर्ती और कमल सिंह प्रमुख हैं.

Saturday, March 6, 2010

खेलकूद के बहाने स्पेशल बच्चों का सम्मान



रघुनाथ पाण्डेय फैन्स क्लब ने जमशेदपुर में खेलकूद के बहाने स्पेशल बच्चों का सम्मान किया। आरमारी मैदान में १२० बच्चों के लिए ९ मुकाबले हुआ.सुरेख नेरुरकर की पहल पर हुए इस आयोजन ने शहर में खेलकूद की नई परंपरा का आगाज़ किया है.

Friday, March 5, 2010

भारत की हार से मज़ा किरकिरा


भारत की विश्व कप में हार ने मेजबानी का मज़ा ही किरकिरा कर दिया है. अब उसे पांचवें स्थान के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. स्पेन के हाथों मिली २-५ गोलों की हार ने सारा खेल बिगाड़ दिया. पाकिस्तान को शिकस्त देकर शानदार आगाज़ करने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने लएपाने में नाकाम रहे और नतीजा रहा की सेमी फयनल तक नहीं पहुँच सकी। इस अरमान के कुचलने से सारे भारतीय हॉकी प्रेमियों में निराशा की लहर दौड़ .मौके गंवाने में हमारा जवाब नहीं रहा और हम खिताबी दौड़ से काफी दूर चले गये.